सरकारी स्कूलों में नौंवी,10वीं और 12वीं की कक्षाएं कल से होंगी शुरू, सभी जिलों के…

Digital Desk
1 Min Read

Government School : झारखंड के सरकारी स्कूलों (Government Schools) के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों के लिए महत्वपूर्ण सूचना।

यहां के सभी सरकारी स्कूलों में नवीन 10वीं और 12वीं की कक्षाएं कल्याणी 1 अप्रैल से शुरू हो जाएंगी।

इस संबंध में झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक आदित्य रंजन ने सभी DEO-DSE को निर्देश दिया है कि 1 अप्रैल से 9वीं, 10वीं और 12वीं की क्लास सुनिश्चत कराएं।

हर सप्ताह राज्य स्तर से इसकी समीक्षा की जाएगी। संबंधित पदाधिकारी पूर्व में समीक्षा कर बैठक में भाग लेंगे और इसे सुनिश्चित कराएंगे।

बताया जाता है कि 8वीं से 11वीं कक्षा तक की वार्षिक परीक्षाएं खत्म हो चुकी हैं। राज्य स्तर से स्कूलों के भ्रमण करने के दौरान यह पाया गया है कि स्कलों में पर्याप्त शिक्षक रहते हुए भी 9वीं, 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राएं स्कूलों में अनुपस्थिति पाए जाते हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

शिक्षक बिना शैक्षणिक कार्य के स्कूलों में समय व्यतीत कर रहे हैं। अतः समय से कक्षाएं शुरू होना जरूरी है।

Share This Article