झारखंड में ठंड को देखते हुए स्कूल बंद करने का आदेश जारी

शिक्षा विभाग की ओर से गुरुवार को जारी आदेश में कहा गया है कि राज्य में संचालित सभी कोटि के सरकारी, गैर सरकारी सहायता प्राप्त, गैर सहायता प्राप्त अल्पसंख्यक स्कूल समेत सभी निजी स्कूल 26 दिसंबर से 31 दिसंबर तक बंद रहेंगे।

News Aroma Media
2 Min Read
2

Jharkhand School Closed: राज्य सरकार ने शीतलहर के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सभी सरकारी और निजी स्कूल को बंद (School Close) करने का आदेश दिया है।

सभी स्कूल 26 से 31 दिसम्बर तक बंद रहेंगे। इस संबंध में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग  ने गुरुवार को अधिसूचना जारी की है।

झारखंड में ठंड को देखते हुए स्कूल बंद करने का आदेश जारी

26 दिसंबर से 31 दिसंबर तक बंद रहेंगे स्कूल

अधिसूचना सरकार (State Government) के अपर सचिव कुमुद सहाय ने जारी की है।

अधिसूचना में कहा गया है कि माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक बोर्ड परीक्षा को ध्यान में रखते हुए संबंधित विद्यालय आवश्यकता अनुसार वर्ग-10 से वर्ग-12 तक की कक्षाओं का संचालन कर सकेंगे।

- Advertisement -
sikkim-ad

Order issued to close schools in Jharkhand due to cold

कांके का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री

बुधवार को कांके का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यहां हवा 2.2 किमी प्रति घंटे की गति से चली। वहीं, राजधानी रांची का न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। रांची का अधिकतम तापमान 20 दिसंबर को पिछले साल की तुलना में तीन डिग्री नीचे रहा।

अगले चार दिनों तक छाए रहेंगे बादल

मौसम विभाग (weather Department) के मुताबिक अगले चार दिनों तक आसमान में आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है। इससे रात के तापमान में एक से तीन डिग्री की वृद्धि हो सकती है। दिन के अधिकतम तापमान में कमी आ सकती है। बादल छंटने के बाद सर्द हवा की कनकनी सिहरन पैदा कर सकती है।

Share This Article