पटना: पूर्व मुख्यमंत्री (Former CM) स्व. कृष्ण बल्लभ सहाय (Late Krishna Vallabh Sahay) की जयंती आज पूरे राज्य में मनाई गई। कार्यक्रम के बाद CM नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने पत्रकारों से बातचीत की।
जहरीली शराब कांड (Poisonous Liquor Case) के अभियुक्त की हुई गिरफ्तारी (Arrest) को लेकर पत्रकारों के सवाल पर CM ने कहा कि जो कुछ भी हुआ उसके लेकर सरकार गंभीर है।
दोनों विभाग के अधिकारी इसको देख रहे हैं। एक-एक चीज की जांच हो रही है कि यह कैसे हुआ?
CM ने कहा कि यह बात जैसे ही हमारे सामने आयी हमने अधिकारियों से कहा कि यह क्या हुआ है, कैसे हुआ है इसकी जांच करें।
हमने अधिकारियों (Officials) से इसे तत्काल देखने का निर्देश दिया। हमने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि एक-एक चीज पर नजर रखिए।
CM ने कहा कि ज्यादातर लोग शराबबंदी (Liquor Prohibition) के पक्ष में है। कुछ लोग गड़बड़ करने वाले होते हैं। उन पर कार्रवाई की जाती है।
कई बार जिनको इसको रोकने की जिम्मेवारी होती है वो भी ठीक ढंग से काम नहीं करते तो उन पर भी कार्रवाई होती है।
आजकल शराब की सप्लाई करने वाले बाहरी एवं यहां के लोग रोज पकड़ा रहे हैं। हमने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि Liquor के असली धंधेबाजों को खोजकर पकड़िये|
बिहार में शराबबंदी सर्वसम्मति से लागू हुआ था
जिलों की यात्रा पर जाने के सवाल पर CM ने कहा कि हम हमेशा यात्रा पर जाते रहे हैं। पहले से चल रहे कार्यों को देखेंगे और कहां क्या कमी है, उसे जानेंगे।
हम एक-एक चीज को देखने और समझने के लिए यात्रा पर जाते हैं। इलाके में विकास का काम कितना हुआ और कहां पर क्या कमी है, उसे हम स्पॉट (Spot) पर जाकर देखने जाते हैं। यात्रा के दौरान हम लोगों से मिलकर उनकी बातों को भी सुनेंगे।
पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के द्वारा बिहार में शराबबंदी (Liquor Prohibition) को लेकर गुजरात मॉडल लागू करने की मांग के सवाल पर CM ने कहा कि हमें पता नहीं है, जब वे हमसे मिलने आयेंगे तो हम उन्हें सारी बात बता देंगे।
बिहार में शराबबंदी सर्वसम्मति (Prohibition Consensus) से लागू हुआ था। शराब की लत को छोड़ने को लेकर हमने लोगों की ट्रेनिंग (Training) भी करवाई थी।
शराब पीने से लोगों को नुकसान होता है। इन सब चीजों की उनको जानकारी नहीं होगी। हम उनसे पूछ लेंगे।