8 से 12वीं तक के बच्चों के लिए गाइडलाइन जारी करते हुए स्कूल खोलने पर विचार करे सरकार: पासवा

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

रांची: प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन (पासवा) के प्रदेश अध्यक्ष आलोक कुमार दुबे ने आपदा प्रबंधन की बैठक के पूर्व शुक्रवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता से अनुरोध किया है।

आलोक दुबे ने अनुरोध किया है कि स्कूल खोलने के मैकेनिज्म पर सरकार विचार करे एवं कक्षा आठ से बारहवीं तक के बच्चों के लिए गाइडलाइन जारी करते हुए स्कूल खोलने पर विचार करे।

पिछले दिनों पासवा एवं अभिभावकों के बीच हुई बैठक में भी इस प्रकार की सहमति बनी थी कि पहले फेज में कक्षा आठ से बारहवीं तक के बच्चों को स्कूल खोलने का निर्णय लिया जा सकता है।

इस संदर्भ में ऐसोशिऐशन ने 23 जुलाई को मुख्यमंत्री से मिलकर स्कूल खोलने के मेकेनिज्म पर विचार करने का अनुरोध किया था।

Share This Article