राजस्व कर्मचारियों की हड़ताल खत्म कराए सरकार: AJSU

News Alert
1 Min Read

मेदिनीनगर: AJSU के केंद्रीय सचिव और गढ़वा (Garhwa) ज़िला प्रभारी सतीश कुमार ने आज कहा कि एक माह से राजस्व कर्मचारियों (Revenue Employees) की हड़ताल (Strike) चल रही है।

अंचल व प्रखंड कार्यालय में कोई कार्य नहीं हो रहा है। छात्रों का प्रमाणपत्र (Certificate) , भूमि की दाखिल खारिज, किसी भी नये योजना की चेकस्लिप, नये पेंशन (Pension) की स्वीकृति व राजस्व की वसूली बाधित है।

सतीश ने कहा कि सरकार राज्य कर्मचारियों (State employees) व उप निरीक्षक की समस्याओं पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर हड़ताल खत्म कराये ताकि जनता की काम बाधित न हो सके।

TAGGED:
Share This Article