मुंबई: विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र में फैल रहे कोरोना के नए स्ट्रेन की जानकारी सरकार को आम जनता को देना चाहिए। इससे आम जनता नए स्ट्रेन के बारे में सावधान हो सकेगी।
देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को पत्रकारों को बताया कि महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।
फडणवीस ने कहा कि उन्हें पता चला है कि यह संख्या कोरोना के नए स्ट्रेन की वजह से बढ़ रही है और इससे संक्रमितों का फेफड़ा तेजी से प्रभावित हो रहा है।
राज्य सरकार को इस संबंध में विशेष ध्यान देना चाहिए। देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि राज्य सरकार ने वीकेंड लॉकडाउन का निर्णय लिया है, विपक्ष इसके अनुपालन में पूरा सहयोग करेगा।
साथ ही भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता कोरोना टीकाकरण में भी पूरा सहयोग करेंगे।
फडणवीस ने कहा कि राज्य में कोरोना की दूसरी लहर से लोग परेशान हैं, इसलिए राज्य सरकार को लोगों का बिजली का बिल माफ करना चाहिए। साथ ही गरीब और मध्यमवर्गीय मजदूर वर्ग को आर्थिक मदद भी देनी चाहिए।