मेदिनीनगर: आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर उपायुक्त शशि रंजन ने शनिवार को आयोजित प्रेसवार्ता में कहा कि ज़िले में कार्यक्रम 16 से 28 नवम्बर तक चलेगा।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों की समस्याओं का निराकरण करना होगा।
इसके अलावे लाभुकों को सरकारी योजनाओं का लाभ देने, परिसम्पतियों का वितरण करने, पेंशन सम्बन्धी योजना , धोती साड़ी, कम्बल का वितरण , मनरेगा योजना के तहत योजनाओ को स्वीकृति देने, ई श्रम पॉर्टल में निबंध कराने, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजन की जानकारी लोगो को देने, जिले के 215 लोगो को मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत दिया गया है।
लोन सभी प्रखण्ड पदाधिकारियों को प्रचार प्रसार के लिये उपायुक्त ने निर्देश दिया। मौके पर पुलिस से सम्बंधित मामले को भी निष्पादन करने की बात कही।
प्रतिदिन ज़िले के 5-6 पंचायत में कार्यक्रम का किया जाएगा। यह आयोजन 15 को राज्य की स्थापना दिवस पर शाम में टाउन हॉल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा ।