भद्रवाह: बटोत-किश्तवाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग (Batote-Kishtwar National Highway) पर अस्सार के त्रुंगल में सोमवार को सुबह सड़क एवं भवन (R और B) विभाग का वाहन (Roads & Buildings Department Vehicle) 200 फीट गहरी खाईं में गिर गया।
वाहन में सवार कार्यपालक अभियंता (XEN) सहित दो अधिकारियों समेत चालक की मौत हो गयी जबकि एक अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस के मुताबिक सड़क एवं भवन (R&B) विभाग के SE, AEE और XEN सरकारी वाहन (JK02CC-0701) से जा रहे रहे थे।
बटोत-किश्तवाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर डोडा शहर से 37 KM दूर अस्सार क्षेत्र के अंतर्गत पड़ते त्रुंगल पुल के पास यह वाहन सड़क से फिसलकर 200 मीटर गहरी खाईं में गिर गया।
पुलिस के मुताबिक यह दुर्घटना स्पष्ट रूप से कोहरे और भारी बारिश के कारण कम दृश्यता के चलते हुई। स्थानीय लोगों के साथ पुलिस थाना अस्सार से एक पुलिस दल मौके पर पहुंचा और बचाव अभियान शुरू किया।
घायल SE की पहचान जम्मू के सुरेश कुमार के रूप में हुई
मौके पर चार में से तीन व्यक्ति मृत पाए गए जबकि एक घायल व्यक्ति को CHC अस्सार में स्थानांतरित कर दिया गया है।
इस दुर्घटना में मरने वाले R&B अधिकारियों की पहचान पुंछ निवासी XEN डोडा रफीक शाह, उधमपुर निवासी AEE कमल किशोर और चालक अब्दुल हाफिज डोडा के रूप में हुई है।
CHC अस्सार में इलाज करा रहे घायल SE की पहचान जम्मू के सुरेश कुमार के रूप में हुई है।