जमशेदपुर: टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) में भर्ती होने वाले कोरोना मरीजों को एक दिसंबर से शुल्क देना होगा।
इसको लेकर झारखंड सरकार ने भी आदेश जारी कर दिया है। सरकार द्वारा तय शुल्क ही अस्पताल प्रबंधन लेगा।
टाटा स्टील प्रबंधन द्वारा जारी बयान में यह जानकारी दी गई।
उधर, बताया गया कि टीएमएच में भर्ती कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है।
हर सप्ताह मरीजों के ठीक होने के आंकड़े में इजाफा हो रहा है। पिछले सप्ताह के 89.23 के मुकाबले इस सप्ताह रिकवरी रेट 89.35 पर पहुंच गया है।
मरीजों की संख्या में गिरावट देखने को मिल रही है। हालांकि कभी-कभी मामूली बढ़त भी देखने को मिल रही है।
पिछले सप्ताह जहां 29 मरीज टीएमएच में कोरोना संक्रमण के आए थे, वहीं बढ़कर इस सप्ताह 35 हो गए।
स्थिति कंट्रोल में है। टीएमएच में अबतक 3963 मरीज भर्ती हो चुके हैं, जबकि 3541 स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं।
वहीं 375 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। इसकी जानकारी टाटा स्टील कॉरपोरेट कम्युनिकेशन द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी गई है।