रांची: झारखंड विधानसभा (Jharkhand Assembly) के शीतकालीन सत्र (Winter Session) में पांच कार्यदिवस होंगे। विधानसभा सचिवालय (Assembly Secretariat) की तरफ से जारी कार्यवाही की सूची के मुताबिक 20 दिसंबर को वित्तीय वर्ष 2022-2023 का दूसरा अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा।
पहले दिन 19 दिसंबर को राज्यपाल (Governor) द्वारा प्रख्यापित अध्यादेशों की प्रति रखी जाएगी और शोक प्रकाश होगा।
22 और 23 दिसंबर को गैर सरकारी संकल्प पेश होंगे
अगले दिन 20 दिसंबर को द्वितीय अनुपूरक बजट (Budget) के अलावा प्रश्नकाल (Question Hour) होगा। 21 दिसंबर को प्रश्नकाल और द्वितीय अनुपूरक बजट पर वाद विवाद, मतदान तय है।
22 और 23 दिसंबर को प्रश्नकाल, राजकीय विधेयक एवं गैर सरकारी संकल्प (Private Resolution) पेश होंगे।
ज्ञात है कि विधानसभा (Assembly) का शीतकालीन सत्र (Winter Session) 19 से 23 दिसंबर के दौरान आहूत है। राज्यपाल रमेश बैस (Governor Ramesh Bais) ने शीतकालीन सत्र को आहूत करने का अनुमोदन प्रदान कर दिया है।