मुजफ्फरपुर मोतियाबिंद ऑपरेशन के दौरान आंख की रोशनी गंवाने वालों को 1-1 लाख रुपए की सहायता देगी सरकार

News Aroma Media
1 Min Read

पटना: बिहार के मुजफ्फरपुर में मोतियाबिंद ऑपरेशन के दौरान आंख की रोशनी गंवाने वाले पीड़ितों को सरकार जल्द ही एक – एक लाख रुपए की सहायता देगी।

पिछले दिनों मुजफ्फरपुर में एक निजी अस्पताल में मोतियाबिंद ऑपरेशन के बाद 19 लोगों ने अपनी आंख की रोशनी गंवा दी है।

एक अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर यह राशि संबंधित जिलाधिकारियों को उपलब्ध करा दी गई है।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि अविलंब पीड़ितों को राशि मुहैया करा दी जाय।

उल्लेखनीय है कि पिछले साल नवंबर महीने में मुजफ्फरपुर के एक गैर सरकारी अस्पताल द्वारा लोगों की आंख में मोतियाबिंद ऑपरेशन किया गया था। ऑपरेशन के बाद कई लोगों ने आंख की रोशनी जाने की शिकायत की थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस ऑपरेशन के बाद 19 लोगों ने आंखों की रोशनी गंवा दी थी।

इसके बाद घटना की जांच भी कराई गई थी। अब सरकार ने आंख की रोशनी गंवाने वालों पीड़ितों को एक -एक लाख रुपए सहायता देने जा रही है। इन पीड़ितों में विभिन्न जिले के रहने वाले लोग शामिल हैं।

Share This Article