रांची: CM हेमंत सोरेन (Hemant Soren) रविवार को झारखंड आंदोलन (Jharkhand Movement) के अग्रणी योद्धा एवं पूर्व MLA स्व. दुर्गा सोरेन की पुण्यतिथि पर रांची के नामकोम (Lowadih) स्थित दुर्गा सोरेन स्मारक पहुंचे।
यहां CM ने दुर्गा सोरेन (Durga Soren) की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। मंत्री हफीजुल हसन अंसारी एवं विधायक सीता सोरेन सहित अन्य लोगों ने दुर्गा सोरेन को श्रद्धासुमन अर्पित की।
हम सभी लोग आज उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहे: CM
CM ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि आज झारखंड आंदोलन के अगुवा और वीर माटी पुत्र बड़े भाई स्वर्गीय दुर्गा सोरेन की पुण्यतिथि है। हम सभी लोग आज उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहे हैं।
शहीदों के सम्मान के लिए हमारी सरकार राज्य के विभिन्न शहीद स्मारकों को भव्यता प्रदान करने का कार्य कर रही है।
वर्षों से वीर शहीदों को हम सभी लोग मान-सम्मान देते रहे हैं। आगे भी एक बेहतर कार्य योजना के तहत राज्य के वीर शहीदों के सम्मान के लिए हमारी सरकार कार्य करेगी।