रांची: झारखंड में सरकार की एयर एंबुलेंस सेवा (Air Ambulance Service) बहुत जल्द शुरू होने जा रही है। आ रही खबर के अनुसार, राज्य के चीफ मिनिस्टर हेमंत सोरेन (Hemant Soren) 28 अप्रैल से इस सेवा की शुरुआत करेंगे।
वह स्टेट हैंगर (State Hangar) में आकर सेवा का शुभारंभ करेंगे। इसके माध्यम से इमरजेंसी की स्थिति में मरीज को देश के अन्य अस्पतालों में बेहतर इलाज के लिए ले जाने की सुविधा कम रेट पर उपलब्ध होगी।
इन शहरों के लिए उपलब्ध होगी यह सेवा
नागर विमानन विभाग निदेशक संचालन कैप्टन एसपी सिन्हा (Capt SP Sinha) ने बताया कि एयर एंबुलेंस की सेवा दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, चेन्नई, हैदराबाद, बनारस जैसे शहरों के लिए होगी।
केवल तीन घंटे की सूचना पर ही Air Ambulance मरीज के लिए उपलब्ध होगी। राज्य सरकार अपना एयर एंबुलेंस रख रही है, जो स्टेट हैंगर में रहेगी।
इसकी सेवा न केवल रांची से बल्कि देवघर, दुमका, गिरिडीह, धनबाद, बोकारो व जमशेदपुर की हवाई पट्टी से भी मिलेगी। संबंधित जिलों के DC से संपर्क करेंगे, तो तीन घंटे के अंदर सेवा उपलब्ध कराई जाएगी।
24 घंटे सातों दिन सेवा उपलब्ध रहेगी
कैप्टन सिन्हा (Capt Sinha) ने बताया कि यह सेवा 24 घंटे सातों दिन उपलब्ध रहेगी। बता दें कि पूर्व में अस्पतालों से संपर्क करने पर एयर एंबुलेंस (Air Ambulance) दिल्ली या अन्य जगह से आती थी।
इसके कारण छह से सात घंटे लग जाते थे। अब ऐसा नहीं होगा। सरकार की एयर एंबुलेंस सेवा (Air Ambulance Service) का प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया गया है।