रांची: राज्य सरकार (State Government) की ओर से पेश किए गए बजट को लेकर AJSU पार्टी के अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो (Sudesh Kumar Mahto) ने कहा कि बजट झूठ का पुलिंदा है।
बजट (Budget) में बुनियादी सवालों को दरकिनार किया गया। आम लोगों, गरीबों, किसानों, युवाओं, महिलाओं और बेरोजगारों के लिए बजट में कुछ भी नहीं है।
सरकार का मुख्य उद्देश्य बस समय काटना
ऐसा प्रतीत हो रहा कि सरकार बजट (Budget) के नाम पर बस खानापूर्ति (Catering) कर रही है। सरकार का मुख्य उद्देश्य बस समय काटना है। स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, सड़क, इन्फ्रास्ट्रक्चर (Infrastructure) को लेकर कोई फोकस नहीं।
यह दुःखद है, चिंतनीय है
आंकड़ों को सजाकर सरकार भारी-भरकम बजट तो बना रही है, लेकिन समय पर पैसे कैसे खर्च हों, समेकित विकास (Integrated Development) की रुपरेखा कैसे तय हो, खनन संपदा की लूट कैसे रुके, राजकोषीय घाटा (Fiscal Deficit) कैसे सुदृढ़ हो, इसे सुनिश्चित करने में सरकार लगातार नाकाम साबित होती रही है।
उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय भाषा को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने पहल तो किया लेकिन इसमें नागपुरी (Nagpuri), कुडमाली, पंचपरगनिया, खोरठा भाषाओं को शामिल नहीं किया। यह दुःखद है, चिंतनीय है।