रांची: झारखंड के पारा शिक्षकों (Para Teachers) के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। दरअसल झारखंड के 61,000 सहायक अध्यापकों (Para Teachers) के मानदेय में जनवरी से चार फीसदी की बढ़ोतरी की जाएगी।
और पारा शिक्षकों को जनवरी 2023 का मानदेय इसी आधार पर भुगतान होगा। लेकिन वार्षिक मानदेय बढ़ोतरी का लाभ केवल उन्हीं पारा शिक्षकों को मिलेगा जिनके प्रमाणपत्रों (Certificates) का सत्यापन हो चुका है।
इसके लिए झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद (Jharkhand Education Project Council) की राज्य परियोजना निदेशक किरण कुमारी पासी ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला शिक्षा अधीक्षकों को निर्देश दे दिया है।
इनके मानदेय में नहीं होगी बढ़ोतरी
जिन शिक्षकों के शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाणपत्रों का सत्यापन हो चुका है और संबंधित प्रशासनिक व अनुशासनिक प्राधिकार द्वारा संतोषप्रद सेवा की पुष्टि कर दी गई है, केवल उन्हें ही चार फीसदी बढ़ोतरी का लाभ मिलेगा।
वहीं, जिन पारा शिक्षकों के सर्टिफिकेट की जांच नहीं हो पायी या प्रशासनिक व अनुशासनिक प्राधिकार (Administrative and Disciplinary Authority) द्वारा संतोषप्रद सेवा की पुष्टि नहीं हो सकेगी, उनके मानदेय में किसी प्रकार की बढ़ोतरी नहीं होगी।
31 दिसंबर तक होगी जांच पूरी
बता दें राज्य के सहायक अध्यापकों (पारा शिक्षकों) के शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाणपत्रों की जांच चल रही है। 31 दिसंबर 2022 तक जांच पूरी की जानी है।
मिली जानकारी के अनुसार अब तक 83 फीसदी पारा शिक्षकों के सर्टिफिकेट की जांच हो चुकी है। कई के सर्टिफकेट की जांच प्रक्रिया में हैं।
5 दिसंबर को ही अंतिम से बचे हुए पारा शिक्षकों के Certificate की फोटो कॉपी जांच के लिए विभिन्न बोर्ड, विश्वविद्यालय व संस्थान को भेज दी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रमाण पत्रों की जांच के लिए कई पारा शिक्षकों ने अपने प्रमाण पत्र दिए ही नहीं है। और ऐसे सभी पारा शिक्षकों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी जिसके तहत उन्हें उनके पद से पदस्थापित भी किया जा सकता है।