रांची में जगन्नाथ रथ यात्रा में शामिल हुए राज्यपाल और मुख्यमंत्री, देखें PHOTO

News Aroma Media
3 Min Read

रांची: धुर्वा का ऐतिहासिक जगन्नाथपुर रथ मेला (Jagannathpur Rath Fair) मंगलवार को शुरू हो गया।

मेले की शुरूआत से पहले राज्यपाल CP राधाकृष्णन, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, रांची सांसद संजय सेठ, विधायक नवीन जायसवाल, राजेश कच्छप, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय सहित अन्य ने भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा एवं भाई बलभद्र की विधिवत पूजा-अर्चना कर झारखंड वासियों की सुख, समृद्धि, शांति, खुशहाली तथा प्रगति की प्रार्थना की।

रांची में जगन्नाथ रथ यात्रा में शामिल हुए राज्यपाल और मुख्यमंत्री, देखें PHOTO-Governor and Chief Minister participated in Jagannath Rath Yatra in Ranchi, see photo

मौके पर मुख्यमंत्री ने राज्य वासियों को भक्ति एवं समर्पण का पर्व रथयात्रा की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इसके बाद भगवान जगरनाथ, बलभद्र और सुभद्रा (Jagarnath, Balabhadra and Subhadra) के रथ को हाथ लगाकर खींचा भी।

रांची में जगन्नाथ रथ यात्रा में शामिल हुए राज्यपाल और मुख्यमंत्री, देखें PHOTO-Governor and Chief Minister participated in Jagannath Rath Yatra in Ranchi, see photo

- Advertisement -
sikkim-ad

29 जून तक आयोजित है जगन्नाथपुर मेले

मौके पर रांची के DC राहुल कुमार सिन्हा, SSP किशोर कौशल (SSP Kishore Kaushal) सहित कई पुलिस पदाधिकारी और जवानों के अलावे जिला प्रशासन के लोग भी सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैद रहे।

रांची में जगन्नाथ रथ यात्रा में शामिल हुए राज्यपाल और मुख्यमंत्री, देखें PHOTO-Governor and Chief Minister participated in Jagannath Rath Yatra in Ranchi, see photo

जगन्नाथपुर मेले 29 जून तक आयोजित है। राज्य सरकार (Directorate of Cultural Affairs, Jharkhand) की ओर से इस मेले के दौरान जगन्नाथ महोत्सव का आयोजन किया गया है।

रांची में जगन्नाथ रथ यात्रा में शामिल हुए राज्यपाल और मुख्यमंत्री, देखें PHOTO-Governor and Chief Minister participated in Jagannath Rath Yatra in Ranchi, see photo

राज्य की स्थानीय, चर्चित लोककला का आनंद मेले परिसर में आने वालों को मिलना है। इसके लिए खास मंच बनाये गये हैं। कलाकार लोक गीत, नृत्य, सुगम संगीत, नृत्य नाटिका, मॉडर्न नागपुरी सहित अन्य विधाओं की प्रस्तुति अलग अलग समय पर देंगे।

रांची में जगन्नाथ रथ यात्रा में शामिल हुए राज्यपाल और मुख्यमंत्री, देखें PHOTO-Governor and Chief Minister participated in Jagannath Rath Yatra in Ranchi, see photo

महोत्सव के जरिये राज्य की लोक कला और अन्य विधाओं (Folk Art and Other Genres) को जीवंत करने का प्रयास किया गया है। पद्मश्री मुकुंद नायक, मधु मंसूरी हंसमुख के अलावे देवदास विश्वकर्मा, मनपूरन नायक, महावीर नायक जैसे कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।

रांची में जगन्नाथ रथ यात्रा में शामिल हुए राज्यपाल और मुख्यमंत्री, देखें PHOTO-Governor and Chief Minister participated in Jagannath Rath Yatra in Ranchi, see photo

जगन्नाथपुर मेले में 70 फीट ऊंचे झूले आकर्षण का केन्द्र

जगन्नाथपुर मेले में 70 फीट ऊंचे झूले के अलावे दूसरे तरहे के झूले लगे हैं। मांदर, नगाड़ा, ढाक, ढोलक भी खूब दिख रहे हैं। नगाड़ा, ढाक की खरीद में लोग खूब दिलचस्पी दिखा रहे हैं, जिसकी कीमत 2500 रुपये से लेकर 7000 रुपये तक है।

रांची में जगन्नाथ रथ यात्रा में शामिल हुए राज्यपाल और मुख्यमंत्री, देखें PHOTO-Governor and Chief Minister participated in Jagannath Rath Yatra in Ranchi, see photo

500 से 1500 रुपये की कीमत पर ढोलक खरीदे जा सकते हैं। परंपरागत मिठाईयां, बालूशाही की भी मांग है। लोहा, स्टील के बर्तन, परंपरागत औजार, घरेलू साज-सज्जा की चीजों के अलावे कपड़े और अन्य तरह की वस्तुएं भी Customers को लुभाती दिखीं।

रांची में जगन्नाथ रथ यात्रा में शामिल हुए राज्यपाल और मुख्यमंत्री, देखें PHOTO-Governor and Chief Minister participated in Jagannath Rath Yatra in Ranchi, see photo

रांची नगर निगम (Ranchi Municipal Corporation) ने तीन दर्जन से अधिक सिटी बसों की सेवाएं मेले के लिए मुहैया करायी हैं। शहरी क्षेत्रों से मेला स्थल तक आने जाने को इन बसों की सेवाएं ली जा सकती हैं।

रांची में जगन्नाथ रथ यात्रा में शामिल हुए राज्यपाल और मुख्यमंत्री, देखें PHOTO-Governor and Chief Minister participated in Jagannath Rath Yatra in Ranchi, see photo

मेला खत्म होने तक मेला स्थल में हर बस का 10 मिनट का Stoppage तय किया गया है। कचहरी से जगरनाथपुर मेला (Jagarnathpur Fair) स्थल के लिए 20 रुपये का भाड़ा तय कर दिया गया है।

रांची में जगन्नाथ रथ यात्रा में शामिल हुए राज्यपाल और मुख्यमंत्री, देखें PHOTO-Governor and Chief Minister participated in Jagannath Rath Yatra in Ranchi, see photo

चलंत शौचालय, साफ-सफाई, पानी टैंकर की व्यवस्था भी निगम ने मुहैया करा रखी है। ट्रैफिक और पार्किंग (Traffic and Parking) की व्यवस्था भी की गयी है।

Share This Article