पटना: बिहार के राज्यपाल फागू चौहान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को गुरु गोविन्द सिंह के 354वें प्रकाश पर्व के मौके पर तख्त श्री हरिमंदिर जी, पटना साहिब पहुंचकर मत्था टेका तथा बिहार राज्य की बहुमुखी प्रगति एवं शांति तथा बिहारवासियों की सुख-समृद्घि की मंगलकामना की।
राज्यपाल ने कहा कि सामाजिक समत्व, बंधुत्व, राष्ट्र-प्रेम, सदाचार और स्वाभिमान के भाव गुरु गोविन्द सिंह के दिव्य संदेशों के सार तत्व हैं, जिन्हें जीवन में उतारने से मानवता के समग्र कल्याण का पथ प्रशस्त होता है।
राज्यपाल ने कहा कि तख्त श्री हरिमंदिर जी, पटना साहिब पहुंचकर वे अपने को अत्यन्त सौभाग्यशाली मानते हैं।
राज्यपाल ने प्रकाश पर्व के अवसर पर गुरुजी की जन्मभूमि बिहार आए सभी सिख धर्मावलम्बी श्रद्घालुओं का हार्दिक स्वागत करते हुए कहा कि सिखों का इतिहास सदैव स्वदेश-प्रेम, कठोर परिश्रम और त्याग का ज्वलंत दृष्टांत रहा है।
इधर, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह महाराज सर्वशदानी थे।
उनका योगदान, त्याग और बहादुरी पूरे विश्वभर में कोई भी भूला नहीं सकता है। वे हम सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं।
उन्होंने कहा कि इस पवित्र स्थल पर बड़ी संख्या में लोग आते हैं। आने वाले लोगों को कोई कष्ट नहीं हो उनके लिए कई काम किए गए हैं।
इस दौरान तख्त श्री हरिमंदिर पटना साहिब की प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा राज्यपाल और मुख्यमंत्री को सरोपा भी भेंट किया गया।
राज्यपाल ने आयोजन में गोबिन्द प्रकाश नामक पत्रिका के दशमेश अंक को भी लोकार्पित किया।