किसानों के बीच अपने शोध को पहुंचाएं कृषि वैज्ञानिक, गवर्नर सीपी राधाकृष्णन ने…

Central Desk
2 Min Read

Governer CP Radhakrishnan: राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन (CP Radhakrishnan) सोमवार को बिरसा कृषि विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित ‘एग्रोटेक किसान मेला-2024′ कार्यक्रम में शामिल हुए।

कार्यक्रम Governor ने कहा कि वैज्ञानिकों को अपने अनुसंधान व शोध को किसानों के बीच पहुंचाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मेरा कृषि से गहरा संबंध रहा है। मैंने भी खेती की है और मेरे दादा जी एवं पिताजी भी खेती किए हैं, मेरा पूरा परिवार कृषि से जुड़ा रहा है। उन्होंने कहा कि वे किसानों की समस्याओं व चुनौतियों को समझते हैं।

राज्यपाल ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि झारखंड राज्य सब्जी उत्पादन के क्षेत्र में अग्रणी है। उन्होंने कहा कि उन्हें स्मरण है कि विगत दिनों एक “आम महोत्सव” में भाग लिया था, जिसमें एक साथ कई प्रजाति के आम थे। इतने प्रजाति के काम इससे पूर्व कभी नहीं देखे थे।

राज्यपाल ने कहा कि उन्होंने समाचार पत्र में जापानी आम के बारे में पढ़ा, एक आम की कीमत 30 हजार बताई जाती है। राज्यपाल ने कहा कि Birsa Agricultural University को ऐसे प्रजाति के आम विकसित करने चाहिए। यदि एक आम की कीमत 300 भी हो तो किसानों की आय तिगुनी तक हो जाएगी।

राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री Narendra Modi किसानों की आय बढ़ाने और उनके कल्याण के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध हैं। ‘PM किसान सम्मान निधि योजना’ और ‘प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना’ देशभर के किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई महत्वपूर्ण योजनाएं हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्होंने कहा कि हमारे देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने जय जवान, जय किसान का नारा दिया था। जब किसान विकसित होंगे तो देश उन्नत होगा। Governor ने प्रगतिशील किसानों को सम्मानित भी किया।

Share This Article