रांची: Jharkhand के राज्यपाल CP राधाकृष्णन (CP Radhakrishnan) ने UPSC के पूर्व सदस्य और अन्ना विश्वविद्यालय विवि चेन्नई (Anna University Chennai) के कुलपति प्रो (डॉ) E बालागुरुस्वामी (Vice Chancellor Prof. (Dr.) E. Balaguruswamy) को अपना एकेडमिक एडवाइजर (शैक्षणिक सलाहकार) नियुक्त किया है।
प्रो बालागुरुस्वामी झारखंड में विश्वविद्यालय के कामकाज में सुधार के तरीके व संसाधन के बारे में राज्यपाल को सलाह देंगे।
वर्तमान में वह EBC फाउंडेशन कोयंबटूर के चेयरमैन
इसके अलावा वे एक विशेषज्ञ के तौर पर राज्य में उच्च शिक्षा के सुधार व विद्यार्थियों को पढ़ाये जा रहे पाठ्यक्रम के संबंध में राज्यपाल को सुझाव भी देंगे।
वे राज्यपाल को उच्च शिक्षा (Higher education) के किसी विशिष्ट मुद्दे पर भी सुझाव दे सकेंगे। प्रो बालागुरुस्वामी सरकार के IT एडवाइजर के साथ-साथ प्लानिंग कमीशन तमिलनाडु के सदस्य रह चुके हैं।
वर्तमान में वह EBC फाउंडेशन कोयंबटूर के चेयरमैन भी हैं। इन्हें एक स्टेट गेस्ट (State Guest) की तरह सभी सुविधाएं प्राप्त होंगी। इनका कार्यालय राजभवन में भी होगा।