गवर्नर सीपी राधाकृष्णन ने हायर एजुकेशन में सुधार के लिए बनाई कमेटी, 17 मेंबर…

Governor CP Radhakrishnan on Higher Education: राज्यपाल सह कुलाधिपति सीपी राधाकृष्णन (CP Radhakrishnan) राज्य के Higher Education में सुधार के लिए संकल्पित दिख रहे हैं।

News Aroma Media

Governor CP Radhakrishnan on Higher Education: राज्यपाल सह कुलाधिपति सीपी राधाकृष्णन (CP Radhakrishnan) राज्य के Higher Education में सुधार के लिए संकल्पित दिख रहे हैं।

उन्होंने उच्च शिक्षण संस्थानों में सुधार के लिए 17 सदस्यीय एडवाइजरी कमेटी (Advisory Committee) गठित की है। विश्वविद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए एडवाइजरी कमेटी गठित की है। यह कमेटी उच्च शिक्षा में सुधार के लिए समय-समय पर राज्यपाल को अनुशंसा करेगी।

कमेटी में शामिल सदस्य

राज्यपाल के अकादमिक सलाहकार डॉ बालागुरुस्वामी की अध्यक्षता में यह कमेटी गठित की गई है। इस कमेटी में राज्यपाल के प्रधान सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी, उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव राहुल पुरवार, राजभवन के विशेष कार्य पदाधिकारी (विश्वविद्यालय) संजीव राय, विशेष कार्य पदाधिकारी (विधि) मुकुलेश चंद्र नारायण समेत अन्य को उच्च स्तरीय कमेटी का सदस्य बनाया गया है।

एडवाइजरी कमेटी में छह विश्वविद्यालयों के कुलपति एक वर्ष के कार्यकाल के लिए रोटेशन पर सदस्य होंगे। वहीं, धनबाद IIT-आइएसएम, IIM-रांची, XLRI-जमशेदपुर, मेकॉन के निदेशक, राजभवन के पूर्व शैक्षणिक सलाहकार डॉ आनंद भूषण और टाटा स्टील फाउंडेशन के पदाधिकारी को भी मेंबर बनाया गया है।