Governor CP Radhakrishnan met Champai Soren: गुरुवार को राजभवन से मिले समय के अनुसार 5 बजे शाम को राज्यपाल CP राधाकृष्णन (CP Radhakrishnan) से मिलने के लिए चंपई सोरेन (Champai Soren) के साथ चार अन्य विधायक Raj Bhavan पहुंचे। पीछे के गेट से दो कार से पांच लोग राजभवन के अंदर घुसे।
Champai Soren के नेतृत्व में आलमगीर आलम, सत्यानंद भोक्ता, विनोद सिंह और प्रदीप यादव राजभवन गए। सभी विधायक राज्यपाल (Governor) से सरकार बनाने का दावा पेश किया। इसपर राज्यपाल ने विचार कर जल्द समय देने का आश्वासन दिया है।
राज्यपाल ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही उन्हें बुलाया जाएगा
चंपई सोरेन ने Governor से मुलाकात कर निकलने के बाद कहा कि राज्यपाल ने उन्हें आश्वासन दिया है कि जल्द ही उन्हें बुलाया जाएगा। हालांकि अभी Raj Bhavan की ओर से समय नहीं दिया गया है।