राज्यपाल CP राधाकृष्णन ने सिनगीदई वन विकास केंद्र की आधारशिला रखी

बैगा-पुजार द्वारा पूजा-अर्चना के बाद उन्होंने बलातु गांव में सिनगीदई वन विकास केंद्र की आधारशिला रखी, साथ ही उन्होंने वहां पर वृक्षारोपण भी किया

News Aroma Media
3 Min Read
#image_title

गुमला: झारखंड के राज्यपाल CP राधाकृष्णन (Governor CP Radhakrishnan) शुक्रवार को जिले के बिशुनपुर ब्लॉक स्थित विकास भारती के सिनगीदई वन विकास केंद्र शिलान्यास (Singidai Forest Development Center Foundation Stone) एवं कुशल कारीगर कौशन उन्नयन कार्यक्रम में शामिल हुए ।

बैगा-पुजार द्वारा पूजा-अर्चना के बाद उन्होंने बलातु गांव में सिनगीदई वन विकास केंद्र (Singidai Forest Development Center) की आधारशिला रखी। साथ ही उन्होंने वहां पर वृक्षारोपण भी किया।

सालम फार्म इकाई में वृक्षारोपण किया

शुक्रवार को राज्यपाल राधाकृष्णन रांची से भाया लोहरदगा होते हुए सड़क मार्ग से बिशुनपुर पहुंचे। जहां विकास भारती के सचिव पद्मश्री अशोक भगत, सांसद सुदर्शन भगत, सांसद समीर उरांव, विकास भारती के अध्यक्ष अजय सिंह व संयुक्त सचिव महेंद्र् भगत ने पुष्पगुच्छ देकर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।

उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों के साथ संवाद भी स्थापित किया। इसके पश्चात राज्यपाल ने कृषि विज्ञान केंद्र गुमला के संचालित सालम प्रक्षेत्र इकाई का भ्रमण किया गया। साथ ही सालम फार्म इकाई में वृक्षारोपण (Tree Planting) भी किया । इस मौके पर उन्होंने केंद्र पर विभिन्न तकनीकों के विषय में जानकारी भी प्राप्त की।

राज्यपाल CP राधाकृष्णन ने सिनगीदई वन विकास केंद्र की आधारशिला रखी-Governor CP Radhakrishnan laid the foundation stone of Singidai Forest Development Center

- Advertisement -
sikkim-ad

राज्यपाल सृजन परिसर में आयोजित एक मंचीय कार्यक्रम में शामिल हुए

राज्यपाल ने चिंगरी गांव स्थित टाना आंदोलन के प्रणेता जतरा टाना भगत की प्रतिमा (स्मारक स्थल) पर पुष्पांजलि देकर टाना भक्तों के साथ संवाद स्थापित किया । राज्यपाल ने जतरा टाना विद्या मंदिर (Jatra Tana Vidya Mandir) में बच्चों के साथ बातचीत भी की।

इसके बाद राज्यपाल सृजन परिसर में आयोजित एक मंचीय कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां राज्यपाल ने कहा कि पद्मश्री अशोक भगत के नेतृत्व में विकास भारती ने इस सुदूरवर्ती क्षेत्र में विकास के साथ सामाजिक जागरुकता लाने का काम किया है। अशोक भगत ने बिना थके-बिना रुके विकास का एक रोल मॉडल (Roll Model) प्रस्तुत किया है।

विकास भारती ने RPL के अंतर्गत 450 युवाओं को प्रशिक्षण दिया गया

राज्यपाल ने कहा कि हम पहले विकास भारती के कार्यों के बारे सुने थे। यहां आकर देखने के बाद आश्रम व्यवस्था (Ashram System) एवं कार्य करने की पद्धति से हम रूबरू हुए ।

विकास भारती (Vikas Bharti) के द्वारा इस क्षेत्र में काफी सकारात्मक विकास हुआ है । राज्यपाल ने कहा कि विकास भारती ने RPL के अंतर्गत 450 युवाओं को प्रशिक्षण दिया गया है ।

राज्यपाल CP राधाकृष्णन ने सिनगीदई वन विकास केंद्र की आधारशिला रखी-Governor CP Radhakrishnan laid the foundation stone of Singidai Forest Development Center

कार्यक्रम में उपस्थित लोग

कार्यक्रम में राज्यपाल ने NSDC के 450 प्रशिक्षणार्थियों को सर्टिफिकेट (Certificate) का वितरित किए। कार्यक्रम में लोहरदगा लोकसभा सांसद सुदर्शन भगत, राज्यसभा सांसद समीर उरांव, भाजपा के संगठक बी सतीश, NSDC के CEO वेद मणि त्रिपाठी, IIM रांची के निदेशक दीपक श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक डा. एहतेशाम और DDC हेमंत सती समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Share This Article