राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन (Governor CP Radhakrishnan) ने शुक्रवार को 75वें गणतंत्र दिवस (Republic Day) पर रांची के शहीद चौक (Shaheed Chowk) स्थित शहीद स्मारक जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Central Desk
1 Min Read

Ranchi Martyr Memorial: राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन (Governor CP Radhakrishnan) ने शुक्रवार को 75वें गणतंत्र दिवस (Republic Day) पर रांची के शहीद चौक (Shaheed Chowk) स्थित शहीद स्मारक जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों (Freedom Fighters) के बलिदान के फलस्वरूप ही देश आजाद हुआ। हम जाने-अनजाने सभी स्वतंत्रता सेनानियों को इस अवसर पर नमन करते हैं। यह अवसर संकल्प लेने का भी अवसर है।

हम सब मिलकर देश के प्रगति एवं उन्नति के लिए एक साथ मिलकर कार्य करेंगे और विकसित भारत 2047 की परिकल्पना को साकार करेंगे।

Share This Article