Ranchi CP Radhakrishnan: राज्यपाल CP राधाकृष्णन (CP Radhakrishnan) ने कहा कि बच्चे राष्ट्र के भविष्य हैं। किसी भी परिस्थिति में उनका शोषण, बाल तस्करी एवं असुरक्षित माइग्रेशन (Child trafficking and Unsafe Migration) को रोका जाना चाहिए।
उन्हें खुशी है कि इस दिशा में कुछ सिविल सोसाइटी एवं संस्था कार्य कर रहे हैं। बाल कल्याण संघ,The Children of India Foundation and The Asia Foundation का कार्य सराहनीय है।
शिक्षकों को बच्चों को जागरूक करना होगा
राज्यपाल गुरुवार को रेडिसन ब्लू, रांची में आयोजित ‘सपनों की उड़ान (स्टेट लेवल वर्कशॉप ऑन प्लान ऑफ एक्शन टू एलिमिनेट चाइल्ड ट्रैफिकिंग एंड अनसेफ माइग्रेशन फ्रॉम झारखंड) को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि डॉ. राम दयाल सिंह मुंडा जनजातीय शोध संस्थान एवं बाल कल्याण संघ के जरिये संयुक्त रूप से किये गए शोध से ज्ञात हुआ है कि प्राय: 15 से 18 वर्ष आयु के लोग तस्करी के शिकार होते हैं। इसके कई कारण हैं।
मुख्य रूप से शिक्षा का आभाव, आर्थिक स्थिति एवं मानसिक रूप से परिपक्व न होना है। इसे दूर करने के लिए सभी को सामूहिक रूप से प्रयास करना होगा। विद्यालय में शिक्षकों को बच्चों को जागरूक करना होगा और साथ ही उन्हें आगे की पढ़ाई के लिए लगातार प्रोत्साहित भी करना होगा।
राज्यपाल ने कहा…
राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री के जरिये काफी संख्या में खोले गए एकलव्य विद्यालय (Eklavya Vidyalaya) से बच्चे शिक्षित एवं जागरूक होकर तस्करी का शिकार होने से बच रहे हैं।
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय भी इस दिशा में अपनी भूमिका निभा रहा है। मानव तस्करी को रोकने के लिए मुखिया और अन्य पंचायत प्रतिनिधियों को भी चौकस रहना होगा।
साथ ही यह भी देखना होगा कि कोई भी असामाजिक तत्व लोगों को बहला-फुसलाकर एवं दिग्भ्रमित कर उनका तस्करी ना कर सकें। उन्होंने संस्था में अच्छे काम करने वाले प्रतिनिधियों को सम्मानित किया एवं विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ (Sankalp Yatra Rath) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।