रांची: झारखंड पुलिस में खाली पड़ी सीटों पर बहाली लेकर मोरहाबादी गांधी प्रतिमा के समक्ष धरना दे रहे सफल अभ्यर्थियों के मामले को राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने गंभीरता से लिया है।
उन्होंने इस मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मांगों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
पूर्व मंत्री बैजनाथ राम पहुंचे धरना स्थल, बोले-सीएम से करेंगे आग्रह
इधर, शनिवार को पूर्व मंत्री बैजनाथ राम भी मोरहाबादी स्थित धरना स्थल पहुंचे। उन्होंने सफल अभ्यर्थियों की मांगों का समर्थन करते हुए आश्वासन दिया कि वे जल्द ही मुख्यमंत्री से मिलेंगे।
उनकी मांगों को पूरा करने का आग्रह करेंगे। गौरतलब हो कि अभ्यर्थी 30 नवंबर से लगातार मोरहाबादी मैदान में धरना पर बैठे हुए हैं।
वहीं दस दिसंबर से पांच अभ्यर्थी आमरण-अनशन पर बैठे हुए हैं। इसमें कई साथियों की तबीयत भी खराब हो चुकी है।