राज्यपाल ने ASI सतीश प्रसाद के परिजनों को दिया 50 हजार

कुछ दिनों पूर्व विशेष शाखा के सहायक अवर निरीक्षक सतीश प्रसाद का असामयिक निधन

News Update
1 Min Read

रांची: राज्यपाल CP राधाकृष्णन (CP Radhakrishnan) शनिवार को विशेष शाखा से राज भवन में प्रतिनियुक्त रहे सहायक अवर निरीक्षक (ASI) सतीश प्रसाद (Satish Prasad) के परिजनों से राज भवन में मिले।

राज्यपाल (Governor) ने इस अवसर पर उनके परिवार को व्यक्तिगत रूप से 50 हजार की सहायतार्थ राशि प्रदान की और उन्हें हर संभव सहायता करने के लिए आश्वस्त किया।

राजभवन में पदस्थापित

उन्होंने सतीश प्रसाद के परिवार के सदस्य की अनुकम्पा (Compassion) पर शीघ्र नियुक्ति के लिए पुलिस महानिदेशक को निर्देश दिया।

उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पूर्व विशेष शाखा (Branch) के सहायक अवर निरीक्षक सतीश प्रसाद का असामयिक निधन (Death) हो गया था। वह राजभवन में पदस्थापित (Deputed) थे।

Share This Article