राज्यपाल ने लोहरदगा में ग्रामीणों के साथ किया संवाद

राज्यपाल ने महिलाओं का आह्वान करते हुए कहा कि आप अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा दें। क्योंकि, शिक्षा से बढ़कर कोई भी धन नहीं है

News Aroma Media
2 Min Read

लोहरदगा: राज्यपाल CP राधाकृष्णन (CP Radhakrishnan) मंगलवार को लोहरदगा (Lohardaga) पहुंचे। बॉर्डर पर प्रशासनिक अधिकारियों ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।

उन्होंने लोहरदगा प्रखंड के भक्सो एवं रामपुर गांव में पहुंचकर वहां चल रही विकास योजनाओं (Development Plans) का अवलोकन किया। साथ ही ग्रामीणों के साथ संवाद भी किया।राज्यपाल ने लोहरदगा में ग्रामीणों के साथ किया संवाद Governor interacted with villagers in Lohardaga

सभी लोग मिलकर करें गांव का विकास

राज्यपाल ने ग्रामीणों से कहा कि गांव का विकास होगा तभी आप का विकास संभव है।

सभी लोग मिलकर अपने गांव का विकास करें। इसमें किसी भी तरह की जरूरत हुई तो मैं हमेशा आपके लिए तत्पर हूं।

इस दौरान ग्रामीणों ने उन्हें इलाके में सड़क, बिजली, पानी, सिंचाई की सुविधा जैसी समस्याओं से अवगत कराया।

- Advertisement -
sikkim-ad

साथ ही कहा कि इनका समाधान लंबे अरसे से नहीं हुआ है।राज्यपाल ने लोहरदगा में ग्रामीणों के साथ किया संवाद Governor interacted with villagers in Lohardaga

सबों को होनी चाहिए इन योजनाओं की जानकारी

राज्यपाल ने समस्याओं के निदान के लिए वहां मौजूद जिले के उपायुक्त डॉ प्रसाद कृष्ण वाघमारे से चर्चा की और उन्हें निर्देश दिया कि जो भी समस्याएं हैं उनके समाधान के लिए गांव में कैंप लगाएं।

भक्सो गांव में पौधरोपण कार्यक्रम को देखकर राज्यपाल काफी प्रभावित हुए। उन्होंने कहा कि सरकार की बहुत सारी योजनाएं हैं। आप सबों को इन योजनाओं की जानकारी होनी चाहिए।राज्यपाल ने लोहरदगा में ग्रामीणों के साथ किया संवाद Governor interacted with villagers in Lohardaga

राज्यपाल ने महिलाओं का आह्वान करते हुए कहा कि आप अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा दें। क्योंकि, शिक्षा से बढ़कर कोई भी धन नहीं है।

इस मौके पर परिसदन भवन में राज्यपाल से लोहरदगा जिला के प्रबुद्ध लोगों ने भी मुलाकात की और कई मुद्दों पर चर्चा की।

राज्यपाल सड़क मार्ग से लोहरदगा आए थे और सड़क मार्ग से ही लौट गए।

Share This Article