रांची: राज्यपाल CP राधाकृष्णन से मंगलवार को कई लोगों ने राजभवन में मुलाकात की। राज्यपाल से मिलने वालों में झारखंड के UNICEF प्रमुख डॉक्टर कनीनिका मित्र, उषा मार्टिन विश्वविद्यालय (Usha Martin University) की कुलपति प्रो. मधुलिका कौशिक और सीसीएल के प्रबंध निदेशक (CMD) PM प्रसाद शामिल रहे।
कार्यों से किया अवगत
UNICEF प्रमुख ने राज्यपाल को संस्था की ओर से राज्य में किये जा रहे कार्यों से अवगत कराया।
कुलपति ने विश्वविद्यालय की शैक्षणिक (Educational) और प्रशासनिक गतिविधियों की अद्यतन स्थिति से राज्यपाल से अवगत कराया।