Death of Ranchi’s Abhishek in ITER College: ओड़िशा के भुवनेश्वर स्थित ITER कॉलेज में रांची के अभिषेक रवि की बीते दिनों संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई थी। मामले में कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि सीढ़ियों से गिरने के बाद अभिषेक की मौत हुई थी।
वहीं अभिषेक के घरवालों ने रैंगिग के बाद अनहोनी की आशंका जाहिर की है। इस मामले में अभिषेक के पिता अनुप चंद्र ने ओड़िशा के राज्यपाल रघुवर दास को पत्र लिखकर मामले में संज्ञान लेने का आग्रह किया।
इसके बाद राज्यपाल रघुवर दास की ओर से मामले में संज्ञान ले लिया गया है। उन्होंने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर मामले की त्वरित और निष्पक्ष कार्रवाई करने को कहा है।
बताते चलें मामले में पहले ही झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने संज्ञान ले लिया है। उन्होंने ओडिशा के सीएम को हाई लेवल जांच के लिए कहा है।