मेदिनीनग : राज्यपाल रमेश बैस ने सोमवार को विश्रामपुर स्थित रामचन्द्र चन्द्रवंशी विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह में अलग-अलग विभाग के 23 टॉपरों को गोल्ड मेडल और डिग्री प्रमाण पत्र प्रदान किया।
मौके पर राज्यपाल ने कहा कि शिक्षा का हर जगह महत्व है। विद्यार्थी उच्च शिक्षा प्राप्त कर देश और समाज के नवनिर्माण में अपनी अहम भूमिका निभाएं।
छात्र जिस यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे हैं उस यूनिवर्सिटी के नाम को रोशन करें।
मौके पर विश्रामपुर विधायक सह पूर्व मंत्री राम चन्द्र चन्द्रवंशी, उपायुक्त शशि रंजन, प्रमंडलीय आयुक्त जटा शंकर चौधरी ,डीआईजी राज कुमार लकड़ा, एसपी चंदन सिन्हा, डीडीसी मेघा भारद्वाज ,एसडीएम राजेश साह,
एसडीपीओं सुरजीत कुमार,छतरपुर विधायक पुष्पा देवी, एसडीपीओ अजय कुमार, सिविल सर्जन अनिल कुमार सिंह, डीईओ उपेंद्र नारायण समेत ज़िले के कई अधिकारी उपस्थित थे।