रांची: राज्यपाल (Governor) रमेश बैस (Ramesh Bais) ने शुक्रवार को राजभवन (Raj Bhavan) में दो छात्रों को सम्मानित किया। इस दौरान राज्यपाल (Governor) ने राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार (National Service Scheme Award) 2020-21 प्राप्त करने वाले रांची विश्वविद्यालय (Ranchi University) के तहत गवर्नमेंट टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज (Government Teachers Training College) की छात्रा फलक फातिमा और कोल्हान विश्वविद्यालय (Kolhan University) के करीम सिटी कॉलेज जमशेदपुर (City College Jamshedpur) के छात्र निखिल कान्त को सम्मानित किया।
इस अवसर पर रांची विश्वविद्यालय (Ranchi University) के कुलपति (VC) डॉ. अजित कुमार सिन्हा, कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. गंगाधर पांडा, एनएसएस के संयोजक डॉ. ब्रजेश कुमार, डॉ. दारा सिंह गुप्ता एवं विश्वविद्यालय के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।