राज्यपाल पहुंचे कोडरमा, सदर अस्पताल की व्यवस्थाओं का लिया जायजा

निरीक्षण के बाद राज्यपाल ने पत्रकारों से बातचीत में कोडरमा सदर अस्पताल (Koderma Sadar Hospital) की व्यवस्थाओं पर प्रसन्नता जाहिर की

News Aroma Media

कोडरमा: झारखंड के राज्यपाल (Governor) CP राधाकृष्णन (CP Radhakrishnan) मंगलवार को पहली बार अपने एक दिवसीय दौरे (One Day Tour) पर कोडरमा पहुंचे।

यहां सबसे पहले जिला प्रशासन ने गार्ड ऑफ ऑनर (Guard of Honour) दिया।

इसके बाद राज्यपाल ने कोडरमा सदर अस्पताल का निरीक्षण (Inspection) किया।

साथ ही मरीजों से बातचीत कर मिलने वाली सुविधाओं की भी जानकारी ली।राज्यपाल पहुंचे कोडरमा, सदर अस्पताल की व्यवस्थाओं का लिया जायजा Governor reached Koderma, took stock of arrangements of Sadar Hospital

राज्यपाल परियोजना बालिका उच्च विद्यालय भी गए

निरीक्षण के बाद राज्यपाल ने पत्रकारों से बातचीत में कोडरमा सदर अस्पताल (Koderma Sadar Hospital) की व्यवस्थाओं पर प्रसन्नता जाहिर की।

उन्होंने कहा कि उपायुक्त कोडरमा समेत जिला प्रशासन की पूरी टीम के द्वारा सदर अस्पताल के बेहतर संचालन (Handling) को लेकर अच्छे कार्य किए जा रहे हैं।राज्यपाल पहुंचे कोडरमा, सदर अस्पताल की व्यवस्थाओं का लिया जायजा Governor reached Koderma, took stock of arrangements of Sadar Hospital

उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल में सुविधाओं की बढ़ोतरी एवं बेहतरी के लिए यदि किसी प्रकार की सहायता की आवश्यकता होगी तो राज्य सरकार और केंद्र सरकार के स्तर से हरसंभव मदद उपलब्ध कराया जाएगा।

अस्पताल के निरीक्षण के बाद राज्यपाल परियोजना बालिका उच्च विद्यालय भी गए और उसके बाद मरकच्चो प्रखंड (Markachho Block) के अरकोसा के लिए रवाना हो गए।राज्यपाल पहुंचे कोडरमा, सदर अस्पताल की व्यवस्थाओं का लिया जायजा Governor reached Koderma, took stock of arrangements of Sadar Hospital

इस मौके पर उपायुक्त आदित्य रंजन, पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव, DDC ऋतुराज, DFO सूरज कुमार सिंह, सिविल सर्जन अनिल कुमार, SDO संदीप मीणा, SDPO प्रवीन पुष्कर समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे।

x