Governor Santosh Kumar Gangwar Reached Deoghar : झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार (Governor Santosh Kumar Gangwar) ने आज सोमवार को देवघर पहुंचे। जहां उन्होंने कड़ी सुरक्षा के बीच बाबा धाम मंदिर में पूजा अर्चना की।
उन्होंने बाबा धाम (Baba Dham) मंदिर प्रांगण में द्वादश ज्योतिर्लिंग में से एक भगवान बैद्यनाथ की स्पर्श पूजा की। मंदिर के गर्भ गृह में राज्यपाल ने बाबा भोलेनाथ का दूध से अभिषेक किया।
इसके अलावा मंत्रोच्चारण के साथ वहां उपस्थित पंडा के द्वारा पूरे विधि-विधान के साथ राज्यपाल की पूजा संपन्न कराई गयी। बाबा भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त कर उन्होंने प्रदेश और देशवासियों के बेहतर भविष्य की कामना भगवान से की है।
एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत
इससे पहले राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार के देवघर पहुंचने पर जिला उपायुक्त ने देवघर एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया। यहां पर प्रशासन की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर देकर DC अगुवाई में राज्यपाल मंदिर प्रांगण पहुंचे।
मंदिर प्रांगन में ही मंदिर समिति की ओर से राज्यपाल को मंदिर समिति की ओर से प्रतीक चिन्ह दिया गया। देवघर बाबा धाम में पूजा करने के बाद राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार (Governor Santosh Kumar Gangwar) मोहनपुर प्रखंड के चितकाठ गांव में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए यहां से रवाना हुए।