Governor Inaugurated Home Magazine Sohrai: राज्यपाल ने संतोष कुमार गंगवार (Santosh Kumar Gangwar) ने गुरुवार को राज भवन में रांची के क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय की ओर से प्रकाशित वार्षिक राजभाषा गृहपत्रिका “सोहराई” (Sohrai) के चतुर्थ अंक का लोकार्पण किया।
राज्यपाल ने इसके प्रकाशन के लिए क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय के सभी पदाधिकारियों और कर्मियों को बधाई दी।