रांची: राज्यपाल CP राधाकृष्णन (CP Radhakrishnan) मंगलवार को लोहरदगा (Lohardaga) जिले के सदर प्रखंड के दो गांव का भ्रमण करेंगे।
इस दौरान राज्यपाल (Governor) आम लोगों से रूबरू भी होंगे। योजनाओं का निरीक्षण करने के साथ-साथ राज्यपाल गांव के विकास से भी प्रत्यक्ष होंगे।
इस दौरान राज्यपाल लोहरदगा जिले के सदर प्रखंड के भक्सो और रामपुर गांव में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
सड़क मार्ग से होते हुए लोहरदगा पहुंचेंगे
राज्यपाल सड़क मार्ग से होते हुए लोहरदगा पहुंचेंगे।
इसके बाद वह सबसे पहले सदर प्रखंड के भक्सो गांव जाएंगे, जहां पर भक्सो गांव में MNREGA अंतर्गत बागवानी स्थल का निरीक्षण करने के साथ-साथ लाभुकों से बात भी करेंगे।
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का भी करेंगे निरीक्षण
भक्सो के बाद राज्यपाल सदर प्रखंड के रामपुर गांव भी जाएंगे, जहां पर आंगनबाड़ी केंद्र में लाभुकों से बात करने के साथ-साथ रामपुर पंचायत भवन का निरीक्षण भी करेंगे।
इसके अलावा राज्यपाल स्वयं सहायता समूह के सदस्यों से बातचीत करेंगे।
साथ ही हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (Health & Wellness Center) का निरीक्षण भी करेंगे।
राज्यपाल के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी ओर से तैयारी की है।