धनबाद: झरिया कोलफील्ड बचाओ समिति के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को उपायुक्त संदीप कुमार से मुलाकात की।
प्रतिनिधिमंडल ने सभी लीगल टाइटल होल्डर (एलटीएच) को गोविंदपुर देवघर या गोविंदपुर साहिबगंज रोड पर एक जगह बसाने का प्रस्ताव रखा।
साथ ही जमीन अधिग्रहण कानून (एलएआरआर-2013) के अनुरूप पुनर्विस्थापित करने, जेआरडीए सर्वे के दौरान रैयतों से लिए गए कागजातों की पावती उपलब्ध कराने का अनुरोध किया।
प्रतिनिधिमंडल में समिति के अध्यक्ष मुरारी शर्मा, रविशंकर केशरी, माधवेंद्र सिंह, आरके सिन्हा शामिल थे।