सरकार ने दूरसंचार कंपनियों से कॉल लगने से पहले COVID संबंधी घोषणाओं को बंद करने को कहा

News Aroma Media
1 Min Read

नयी दिल्ली: दूरसंचार विभाग ने दूरसंचार परिचालकों से कॉल लगने से पहले कोविड के बारे में घोषणा और ‘कॉलर ट्यून’ को बंद करने को कहा है।

दूरसंचार सेवाप्रदाता कोरोना वायरस को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिये कॉल लगने से पहले इसके बारे में रिकॉर्ड की गयी घोषणा को चलाते हैं और ‘कॉल इसमें लोगों को महामारी के दौरान एहतियात बरतने और टीका लगवाने के बारे में कहा जाता हैर ट्यून’ बजाते हैं। ।

विभाग के अनुसार, इस संबंध में तत्काल प्रभाव से ‘कॉलर ट्यून’ को वापस लेने को लेकर स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की स्वीकृति मिल गयी है।

इसके अनुसार, दूरसंचार सेवाप्रदाताओं को समय-समय पर विभाग की तरफ से जारी सभी कोरोना घोषणाओं और ‘कॉलर ट्यून्स’ को वापस लेने के लिए कहा गया है।

सरकार को प्रतिवेदन मिले थे कि घोषणाओं का उद्देश्य पूरा हो गया है। और अब इसे हटाया जा सकता है क्योंकि इसकी वजह से आपात स्थिति के दौरान महत्वपूर्ण कॉल में देरी होती है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article