नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने रेल किराये में वरिष्ठ नागरिकों को छूट नहीं दिए जाने को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए शुक्रवार को कहा कि सरकार के पास 8400 करोड़ रुपये का हवाई जहाज (Airplane) खरीदने के लिए पैसे हैं, लेकिन रेल किराये (Train Fare) में बुजुर्गों को रियायत देने के लिए 1500 करोड़ रुपये नहीं हैं।
उन्होंने Tweet किया, ‘‘विज्ञापनों का ख़र्च: 911 करोड़ रुपये, नया हवाई जहाज़: 8,400 करोड़ रुपये, पूंजीपति मित्रों के टैक्स में छूट: 1,45,000 करोड़ रुपये प्रति वर्ष, लेकिन सरकार के पास बुज़ुर्गों को रेल टिकट (Rail Ticket) में छूट देने के लिए 1500 करोड़ रुपये नहीं हैं।’’
कई श्रेणियों के किराये में छूट का दायरा बढ़ाना वांछनीय नहीं
Rahul Gandhi ने आरोप लगाया, ‘‘मित्रों के लिए तारे तक तोड़ कर लाएंगे, मगर जनता को कौड़ी-कौड़ी के लिए तरसाएंगे।’’
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) ने बुधवार को लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर (Written Answer) में कहा था कि Covid महामारी का रेलवे की आर्थिक स्थिति पर दीर्घकालिक प्रभाव पड़ा है और ऐसे में वरिष्ठ नागरिकों (Senior Citizens) समेत कई श्रेणियों के किराये में छूट का दायरा बढ़ाना वांछनीय नहीं है।
हालांकि, उन्होंने यह भी कहा था कि इन चुनौतियों के बावजूद Indian Rail ने दिव्यांगजनों की चार श्रेणियों, रोगियों एवं छात्रों की 11 श्रेणियों में किराये में छूट देना जारी रखा है।