Mobile Recharge Through GPay and Paytm: भारत भी धीरे धीरे कैशलेस (Cashless) होता जा रहा है। अब लोग ऑटो का किराया भी ऑनलाइन ही देते हैं।
इसी के साथ समय इतना आगे निकल चूका है की पहले जहां लोग पास की दुकान में मोबाइल रिचार्ज कराने जाते थे, उसी जगह पर अब लोग घर बैठे रिचार्ज कर लेते हैं।
लेकिन जब कोई सुविधा दी जाती है, तो उसके बदले में आपको भी कुछ चुकाना पड़ता है। बता दें कि UPI ऐप Paytm और GPay से जुड़ा एक अपडेट सामने आ रहा है।
अगर आप इन ऐप से मोबाइल रिचार्ज करवाते हैं तो आपको अब प्लेटफार्म फीस देनी होगी। यानी मोबाइल रिचार्ज अमाउंट के अलावा आपको कुछ और रुपए पे करने होंगे।
इतना चार्ज लगेगा
सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने Paytm से रिचार्ज करते वक्त ली जा रही प्लेटफार्म फीस का स्क्रीनशॉट (Screenshot) शेयर किया है। हमने जब व्यक्तिगत तौर पर चेक किया तो कंपनी रिचार्ज पैक के हिसाब से अलग-अलग प्लेटफार्म चार्ज ले रही है।
यह चार्ज 1 रुपये से लेकर पेमेंट के हिसाब से 5 और 6 रुपए तक जाता है। अगर आप एयरटेल पर 2,999 रुपये का रिचार्ज साल भर का करवाते हैं तो कंपनी आपसे 5 रुपये प्लेटफार्म फीस चार्ज करेगी।
Phonepe के नक़्शे कदम पर चले GPay और Paytm
Google Pay and Paytm ने भी phone pay की राह पर चलना शुरू कर दिया है और अब ये दो कंपनियां भी प्लेटफार्म फीस ले रही हैं। दरअसल, phone pay लंबे समय से मोबाइल रिचार्ज पर प्लेटफॉर्म फीस चार्ज कर रहा है।
अभी तक यूजर्स phone pay के बजाय गूगल-पे और पेटीएम (Google Pay and Paytm ) से रिचार्ज करना पसंद करते थे लेकिन अब इन ऐप्स ने भी प्लेटफॉर्म फी चार्ज करना शुरू कर दिया है।
ध्यान दें, फिलहाल Google Pay and Paytm केवल मोबाइल रिचार्ज पर प्लेटफॉर्म फी चार्ज कर रहे हैं। दूसरी तरह के बिल पेमेंट फिलहाल फ्री रहेंगे। हो सकता है कंपनी आने वाले समय में इनके लिए भी कुछ एडिशनल चार्ज ले।
749 रुपये के प्लान पर 3 रुपये प्लेटफॉर्म फीस
Google Pay भी कन्वीनियंस फीस लेना शुरू कर दिया है। कंपनी 749 रुपये के प्लान पर 3 रुपये प्लेटफॉर्म फीस चार्ज (Fee Charged) कर रही है। अगर आप सोच रहे हैं कि ये चार्ज क्यों कंपनियां ले रही हैं तो दरअसल, UPI APP की सर्विस के बदले कंपनियां आपसे फीस ले रही हैं।