गिरिडीह: बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड झरी पुल के पास गेंहू लदे ट्रक में सोमवार की दोपहर अचानक आग लग गई।आग लगने के बाद कुछ देर के लिए वहां अफरा-तफरी मच गई।
आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। सूचना पर थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह सअनि रजनीश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
इसके बाद रोड निर्माण कार्य में लगा डीबीएल कम्पनी के पानी टेंकलोरी से ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। ग्रामीणों व पुलिस के तत्परता से गेहूं जलने बच गया परंतु ट्रक का केविन व इंजन जल गया।
इस संबंध में ट्रक चालक राजन यादव ने बताया कि ट्रक में गेहूं लादकर बक्सर से धनबाद जा रहे थे कि झरी पुल के पास ट्रक खडी कर एक लाइन होटल में खाना खाने के लिए गये थे।
इसी दौरान ट्रक के इंजन में आग लहकने लगा, जिस पर स्थानीय ग्रामीणों की नजर पडीऔर हो हल्ला होने लगा।