भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए अब भी लगातार आ रहा चंदा, खजाने में हर दिन…

मंदिर की खजाने के संबंध में ट्रस्ट की कोषाध्यक्ष ने जानकारी देकर बताया कि हमें FCI से भी प्रमाण पत्र मिल चुका है। प्रमाण पत्र मिलने के बाद राम मंदिर निर्माण के लिए विदेश से भी चंदा भरपूर मात्रा में आ रहा है।

News Aroma Media
3 Min Read

Ayodhya Shri Ram Temple Donations : अयोध्या में बन रहे भव्य श्रीराम मंदिर (Ayodhya Shri Ram Mandir) का पहला चरण पूरा होने को है। पहले चरण का निर्माण कार्य अपने अंतिम दौर में है। राम मंदिर के भव्य निर्माण को पूरा होता देखने के लिए श्रद्धालु बेहद उत्सुक है।

इसके लिए श्रद्धालु बड़ी संख्या में चंदा दे कर रहे हैं। राम मंदिर निर्माण (Ram Temple Construction) के लिए दान अब भी लगातार आ रहा है। इसकी जानकारी श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से दी गई है। Trust का कहना है कि राम मंदिर के खजाने में हर दिन बढ़ोतरी हो रही है।

भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए अब भी लगातार आ रहा चंदा, खजाने में हर दिन… - Donations are still coming continuously for the construction of grand Ram temple, money is being added to the treasury every day…

विदेश से भी चंदा भरपूर मात्रा में आ रहा है

मंदिर की खजाने के संबंध में ट्रस्ट की कोषाध्यक्ष ने जानकारी देकर बताया कि हमें FCI से भी प्रमाण पत्र मिल चुका है। प्रमाण पत्र मिलने के बाद राम मंदिर निर्माण के लिए विदेश से भी चंदा भरपूर मात्रा में आ रहा है।

इस बारे में कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देवगिरी (Swami Govind Devagiri) ने कहा कि रामलाल के लिए आ रहे कोष के बारे में लोगों को जानने की काफी जिज्ञासा है। भगवान राम लाल का कोष लगातार बढ़ता जा रहा है। मंदिर का निर्माण कार्य पूरा होने को है और कोष भी लगातार बढ़ता जा रहा है।

- Advertisement -
sikkim-ad

भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए अब भी लगातार आ रहा चंदा, खजाने में हर दिन… - Donations are still coming continuously for the construction of grand Ram temple, money is being added to the treasury every day…

Narendra Modi भी करने वाले हैं शिरकत

देवगिरी ने बताया कि मंदिर निर्माण के लिए विदेश से भी चंदा आने लगा है। विदेश से चंदा लेने के लिए FCRA की अनुमति जरूरी है, जो ट्रस्ट को प्रमाण पत्र के जरिए मिल चुकी है। अब ट्रस्ट को विदेशों से भी भरपूर मात्रा में चंदा आ रहा है। हालांकि कितना चंदा विदेश से आ चुका है इसकी जानकारी साझा नहीं की गई है।

बता दें कि राम मंदिर के प्रथम तेल का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। देश भर के राम भक्तों को इंतजार है कि 22 जनवरी को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की जाए। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री Narendra Modi भी शिरकत करने वाले हैं। उनके अलावा कहीं भी VIP मेहमानों को न्यौता भेजा जा चुका है।

Share This Article