झारखंड

रांची में बिरला मैदान से शुरू होगी बजरंग दल की भव्य शौर्य यात्रा

रांची: विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल (Vishwa Hindu Parishad-Bajrang Dal) रांची महानगर की बैठक गौतम बुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) में पहाड़ी मंदिर के निकट मां त्रिशक्ति मंदिर में शनिवार को हुई।

महानगर अध्यक्ष कैलाश केसरी (Kailash Kesari) ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि बैठक में आगामी 18 दिसंबर को रातू रोड स्थित बिरला मैदान में बजरंग दल का केंद्रीय कार्यक्रम गीता जयंती पखवाड़ा के तहत भव्य शौर्य यात्रा निकालने की योजना बनी।

साथ ही यात्रा से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई। बैठक में सभी 16 नगरों में छोटी-छोटी बैठक कर शौर्य यात्रा में शामिल होने के लिए हिंदू युवाओं (Hindu youth) से आग्रह करने की योजना बनी।

शहर के सभी छात्रावास, लॉज, व्यायामशाला, धार्मिक आध्यात्मिक अनुषांगिक हिंदू संगठनों से संपर्क कर यात्रा में शामिल होने के लिए आग्रह करने की भी बातें हुई। इसके लिए सक्रिय लोगों की टोली गठित की गई।

बैठक को विश्व हिन्दू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) के प्रान्त सहमंत्री रंगनाथ महतो ने संबोधित करते हुए कहा कि बजरंग दल का यह कार्यक्रम विगत 30 वर्षों से होता आ रहा है।

रांची शहर के सभी हिन्दू युवाओं को आने का आह्वान किया

इसके नाम और स्वरूप में थोड़ा परिवर्तन अवश्य हुआ है। उन्होंने कहा छह दिसंबर 1992 ई. को जिस दिन बाबरी नामक ढांचा ध्वस्त हुआ, उस दिन गीता जयंती थी।

हिंदुओं के शौर्य का प्रकट दिवस। उस दिन से विहिप की युवा इकाई बजरंग दल के तत्वावधान में प्रत्येक वर्ष संपूर्ण देश भर में शौर्य संचलन- शौर्य यात्रा निकाली जाती है।

उन्होंने इस यात्रा में रांची (Ranchi) शहर के सभी हिन्दू युवाओं को आने का आह्वान किया। बैठक का समापन एकबार प्रणवोच्चार, शांति पाठ, जयघोष एवं आरती के बाद प्रसाद वितरण के साथ हुई।

Back to top button
x

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/newsarom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/newsarom/public_html/wp-content/plugins/optimole-wp/inc/manager.php on line 707