ग्रैंड विक्ट्री : झारखंड पुलिस की बेला और सुजाता ने दो गोल्ड सहित जीते तीन मेडल, कनाडा में…

पावरलिफ्टिंग में झारखंड पुलिस से सेवानिवृत (ऐच्छिक) बेला घोष और सुजाता भगत ने दो गोल्ड समेत तीन मेडल जीते हैं

News Aroma Media
1 Min Read

रांची : झारखंड की महिला पुलिसकर्मियों (Jharkhand Women Policemen) ने कनाडा के विन्नीपेग शहर में आयोजित वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स (World Police and Fire Games) में भारत का मान बढ़ाया है।

पावरलिफ्टिंग (Powerlifting) में झारखंड पुलिस से सेवानिवृत (ऐच्छिक) बेला घोष और सुजाता भगत (Bela Ghosh and Sujata Bhagat) ने दो गोल्ड समेत तीन मेडल जीते हैं।

सुजाता लेट वीजा के कारण बेंच प्रेस प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं ले पायी

बेला घोष ने पावरलिफ्टिंग के बेंच प्रेस और पुश पूल स्पर्धा में गोल्ड मेडल (Gold Medal) जीता जबकि सुजाता भगत ने पुश पूल इवेंट के सिल्वर मेडल पर कब्जा किया।

सुजाता भगत ने बताया कि लेट वीजा (Late Visa) के कारण बेंच प्रेस प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं ले पायी। इससे पहले झारखंड पुलिस के सिपाही संतोष कुमार बोबेंगा ने वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स के बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा में दो गोल्ड मेडल जीता था।

Share This Article