मधुबनी: जिला मुख्यालय में शुक्रवार को बालासोर ट्रेन दुर्घटना (Balasore Train Accident) में हुए मृतक व घायलों के परिजन को अनुदान राशि दी गई।
शुक्रवार को DM के निर्देश पर मुख्यमंत्री राहत कोष (Chief Minister’s Relief Fund) से मृतक के परिजन को दो-दो लाख व घायलों के आश्रित को पचास हजार रुपये का चेक दिया गया।
प्रभारी पदाधिकारी जिला आपदा प्रबंधन परिमल कुमार ने बताया कि बालासोर रेल दुर्घटना (Balasore Train Accident) में जिले से मृत घोषित सात व्यक्तियों के परिजनों को सहायता राशि के रूप में दो- दो लाख रुपए का चेक हस्तगत करा दिया गया है।
अनुदान राशि के रूप में प्रदान किया गया चेक
जिनमें पंडौल अंचल से दिलीप सदाय, झंझारपुर से सुंदर कुमार, लदनिया से जितेंद्र महतो, रहिका से राजेश कुमार यादव, बासोपट्टी से कुलदीप ठाकुर तथा राजनगर अंचल से शंकर कामत एवं सुमित कामत (Shankar Kamat and Sumit Kamat) के परिजन शामिल हैं।
उक्त दुर्घटना में घायल हुए हरलाखी अंचल के फुलगेन कामत और बासोपट्टी अंचल के राम भरोस ठाकुर (Ram Bharos Thakur) को पचास हजार रुपए का चेक अनुदान राशि के रूप में प्रदान किया गया है।