OnePlus Nord CE 2 Lite 5G : OnePlus Nord CE 2 Lite 5G कंपनी की नॉर्ड सीरीज (Nord Series) का बेहद ही किफायती Smartphone है। OnePlus का ये अफॉर्डेबल स्मार्टफोन Amazone India से ऑफर्स के साथ लिया जा सकता है।
अगर आपकी बजट 20 हजार रुपए से कम है और आप कम दाम वाला किफायती फोन चाहते हैं तो OnePlus के इस हैंडसेट को ले सकते हैं। OnePlus Nord CE 2 Lite 5G smartphone Android 12, 120 Hertz रिफ्रेश रेट स्क्रीन जैसे फीचर्स के साथ आता है।
No-Cost EMI पर भी मिल रहा है फोन
OnePlus नॉर्ड सीई 2 लाइट 5G स्मार्टफोन के 6 GB रैम व 128 GB स्टोरेज वेरियंट को Amazon से 18,999 रुपये में लिया जा सकता है।
फोन को नो-कॉस्ट EMI के तह 3167 रुपये प्रति महीने पर भी लेने का मौका है। Amazon से फोन लेने पर पार्टनर ऑफर के तहत 6 महीने के लिए Spotify Premium सब्सक्रिप्शन भी फ्री (Free) मिलेगा।
OnePlus Nord CE 2 Lite 5G Features
वनप्लस नॉर्ड सीई 2 लाइट 5G (OnePlus Nord CE 2 Lite 5G) में 64 मेगापिक्सल (64 Megapixels) प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है जो EIS के साथ आता है। इसके अलावा हैंडसेट में 2 मेगापिक्सल डेप्थ और 2 Megapixel मैक्रो सेंसर दिए गए हैं।
यह फोन 16 Megapixel सोनी IMX471 सेल्फी सेंसर के साथ आता है। फोन में AI Scene Enhancement, Dual-View Video, HDR, Night Portrait, Panorama Mode जैसे फीचर्स मिलते हैं।
6.59 inch की Display
OnePlus के इस फोन में 6.59 इंच की डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120 Hertz है। स्क्रीन का रेजॉलूशन 2412 x 1080 Pixel और पिक्सल डेनसिटी 402ppi है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है।
यह हैंडसेट ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड Oxygen OS के साथ आता है। OnePlus के इस किफायती फोन में Qualcomm Snapdragon 695 5G प्रसोसेर और 5000mAh की बैटरी मिलती है।