12 हजार के फोन को मात्र 7000 में खरीदने का शानदार मौका, स्टॉक खत्म होने से पहले करें ऑर्डर

दरअसल इस वक्त ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज़ सेल चल रही है

News Aroma Media
3 Min Read

Samsung Galaxy F04 : अगर आप एक शानदार फीचर्स वाला SmartPhone खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है।

दरअसल इस वक्त ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज़ सेल (Flipkart Big Saving Days Sale) चल रही है। इस सेल के दौरान आप Samsung Galaxy F04 को बंपर Discount पर खरीद सकते हैं।

Samsung Galaxy F04 12 हजार के फोन को मात्र 7000 में खरीदने का शानदार मौका, स्टॉक खत्म होने से पहले करें ऑर्डर-Great opportunity to buy Samsung Galaxy F04 12 thousand phone in just 7000, order before the stock runs out

 

5,000 तक की छूट

बैनर पर Live हुए Offer से मालूम हुआ है गैलेक्सी F04 को 11,999 रुपये के बजाए सिर्फ 6,999 रुपये में खरीद सकते हैं। यानी कि ग्राहक इसे 5,000 रुपये की छूट पर घर ला सकते हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसे Biggest Deal under 7K कहा जा रहा है। फोन 8GB रैम, 6GB स्टोरेज के साथ आता है, और इसमें कैमरे के तौर पर 13 मेगापिक्सल का कैमरा है।

Samsung Galaxy F04 12 हजार के फोन को मात्र 7000 में खरीदने का शानदार मौका, स्टॉक खत्म होने से पहले करें ऑर्डर-Great opportunity to buy Samsung Galaxy F04 12 thousand phone in just 7000, order before the stock runs out

7 हज़ार रुपये में पर्फेक्ट है यह स्मार्टफोन

अगर आपका बजट कम है तो आपके लिए ये 7 हज़ार रुपये कम दाम में आने वाला फोन एकदम Perfect है। फीचर्स की बात करें तो Samsung Galaxy F04 में कई खासियत दी जाती है।

इसमें 6.5-इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है। फोन की स्क्रीन HD+ रेजोलूशन के साथ आती है। इसका रिफ्रेश रेट 60Hz का है। फोन में एक Waterdrop Notch Display भी मिलता है। ये फोन मीडियाटेक हेलियो P35 (MediaTek Helio P35) चिपसेटसे के साथ आता है।

Samsung Galaxy F04, Android 12 पर बेस्ड OneUI 4।1 OS पर काम करता है। सिक्योरिटी के तौर पर इस फोन में फेस अनलॉक (Face Unlock) फीचर दिया गया है।

Samsung Galaxy F04 12 हजार के फोन को मात्र 7000 में खरीदने का शानदार मौका, स्टॉक खत्म होने से पहले करें ऑर्डर-Great opportunity to buy Samsung Galaxy F04 12 thousand phone in just 7000, order before the stock runs out

13-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा

Camera के तौर पर इस फोन के रियर में डुअल कैमरा सेटअप (Dual Camera Setup) मिलता है। इसका प्राइमरी कैमरा 13-मेगापिक्सल का है।

इसके अलावा इसमें 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर (Depth Sensor) शामिल है, जो LED फ्लैश के साथ आता है। Selfie and Video Calling के लिए फोन के फ्रंट में 5-मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है।

Samsung Galaxy F04 12 हजार के फोन को मात्र 7000 में खरीदने का शानदार मौका, स्टॉक खत्म होने से पहले करें ऑर्डर-Great opportunity to buy Samsung Galaxy F04 12 thousand phone in just 7000, order before the stock runs out

5000mAh की दमदार बैटरी

पावर के लिए Samsung  के इस फोन में 5000mAh की दमदार बैटरी मिलती है, जो 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

कनेक्टिविटी फीचर्स (Connectivity Features) की बात करें, तो इसमें डुअल सिम 4G, WiFi 802।11, Bluetooth 5.0 और GPS का सपोर्ट दिया गया है। इन सबके अलावा भी इसमें कई सारे शानदार फीचर्स देखने को मिलते हैं।

Share This Article