Great Opportunity to get an internship at Google: अगर आप भी एक बढ़िया और प्रतिष्ठित कंपनी में काम कर अनुभव हासिल करना चाहते हैं तो यह खबर आपके बड़े काम की है।
बताते चलें Google बहुत सारे इंटर्नशिप प्रोग्राम चलाता है, जिससे विभिन्न क्षेत्र के छात्रों को गूगल में काम करने का मौका मिले। हाल में गूगल ने सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग छात्रों (Software Engineering Students) के लिए इंटर्नशिप शुरू की है।
यह Internship विशेषकर अमेरीका में PHD करने वाले छात्रों के लिए है। अगर आप PHD की पढ़ाई कर रहे हैं और आपकी दिलचस्पी सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में है तो आपके पास Google से इंटर्नशिप करने का गोल्डन चांस है।
आवश्यक योग्यता
बताते चलें इंटर्नशिप के दौरान छात्रों को अमेरीका में ही रहना होगा। इंटर्नशिप के लिए वहीं छात्र अप्लाई कर सकते हैं जो कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग या इससे संबंधित किसी क्षेत्र में PHD की पढ़ाई कर रहे हों।
Google की आधिकारिक website के अनुसार, इच्छुक छात्र 28 फरवरी, 2025 तक इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं।
कैसे करें आवेदन
गूगल करियर सेक्शन के तहत, ‘सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग इंटर्न, PHD , समर 2025’ टैब का पता करें और ‘अप्लाई’ पर क्लिक करें।
एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए, उम्मीदवारों को सीवी या रिज्यूमे अपलोड करना होगा। इसके साथ ही उम्मीदवारों को इंग्लिश में एक वर्तमान अनौपचारिक और आधिकारिक ट्रांस्क्रिप्ट (Transcript) अपलोड करनी होगी।
उम्मीदवारों को रिज्यूमे सेक्शन में अपना अपडेटेड सीवी अपलोड करना होगा। एजुकेशन सेक्शन में अभी हाल ही की इंग्लिश में एक वर्तमान अनौपचारिक और आधिकारिक ट्रांस्क्रिप्ट अपलोड करनी होगी। “डिग्री स्टेटस” के तहत, ट्रांस्क्रिप्ट अपलोड करने के लिए “Now attending” चुनें।