HPCL में नौकरी पाने का शानदार मौका, जल्द करें आवेदन, मिलेगी ‘मोटी’ सैलरी

इसके अलावा सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स, Instrumentation और केमिकल जैसे विषयों में टेक्नीशियन डिप्लोमा अपरेंटिसशिप के लिए 25 वैकेंसी है

News Desk
1 Min Read

HPCL Sarkari Naukri 2023 : अगर आप HPCL में नौकरी (Job) करना चाहते है तो सरकार आपके लिए सुनहरा मौका लेकर आयी है। पूरे भारत (India) में HPCL के ऑफिस, टर्मिनल, Pipelines, एविएशन सर्विस स्टेशन (Aviation Service Station), LPG बॉटलिंग प्लांट्स और Inland Relay Depot का व्यापक नेटवर्क है।

HPCL रिफाइनरी डिवीजन (HPCL Refinery Division) ने अपरेंटिस अधिनियम 1961 और उसके नियमों के अनुसार मुंबई रिफाइनरी (Mumbai Refinery) में 65 अपरेंटिस की वैकेंसी है।

प्रस्तावित अपरेंटिसशिप प्रोग्राम में सिविल, मैकेनिकल, केमिकल, इलेक्ट्रिकल, Electrical & Electronics, इंस्ट्रूमेंशन, कंप्यूटर साइंस और आईटी जैसे इंजीनियरिंग विषयों में Graduate के लिए 40 वैकेंसी है।

इसके अलावा सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स, Instrumentation और केमिकल जैसे विषयों में टेक्नीशियन डिप्लोमा अपरेंटिसशिप के लिए 25 वैकेंसी है।

HPCL में नौकरी पाने का शानदार मौका, जल्द करें आवेदन, मिलेगी 'मोटी' सैलरी- Great opportunity to get job in HPCL, apply soon, will get 'fat' salary
HPCL अपरेंटिस 2023 कितने समय के लिए होगी ?

टेक्नीशियन डिप्लोमा अपरेंटिसशिप- 1 साल

- Advertisement -
sikkim-ad

इंजीनियरिंग ग्रेजुएट अपरेंटिसशिप-1 साल

HPCL में नौकरी पाने का शानदार मौका, जल्द करें आवेदन, मिलेगी 'मोटी' सैलरी- Great opportunity to get job in HPCL, apply soon, will get 'fat' salary
क्या होनी चाहिए उम्र सीमा

इंजीनियरिंग ग्रेजुएट- 18 से 25 साल

Technician Diploma Apprentice – 18 से 25 साल

उम्र सीमा में छूट- आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में नियमानुसार छूट मिलेगी।

HPCL में नौकरी पाने का शानदार मौका, जल्द करें आवेदन, मिलेगी 'मोटी' सैलरी- Great opportunity to get job in HPCL, apply soon, will get 'fat' salary

कितने पदों पर निकली Vacancy

Apprentice Trainee Engineering : 40

डिप्लोमा अपरेंटिस ट्रेनी- 25

कुल- 65

TAGGED:
Share This Article