Crime Desk: आजकल कई प्रकार के साइबर ठगी के मामले आते हैं, इसमें कई बार लोग उनके जानेवालों के नाम से ID बनाकर Social Media पर मजबूरी बता कर अनेकों लोगों से अनजाने में लाखों की ठगी भी कर जाते है।
मगर इस बार मामला थोड़ा अलग हैं जिसमें युवक ने खुद कुछ ज्यादा पाने की चाह में अपना नुकसान करा लिया हैं। मामला उत्तर-पूर्वी दिल्ली के न्यू उस्मानपुर इलाके का हैं। युवक दिल्ली में इंजीनियर हैं, लालच के चक्कर में या यूं कहें जालसाजों के जाल में आकर युवक ने 12 लाख रुपये गंवा दिए।
इस तरह हुईं ठगी
आरोपियों ने टेलिग्राम (Telegram) एप के जरिये निवेश करने का झांसा दिया। शुरुआत में पीड़ित अंकित चौधरी को छोटे निवेश के बदले ठीक-ठाक लाभ दिया गया। जिससे कि उसकी लालच और बढ़ती गई और वह ठगों के जाल में फसता चला गया।
इसी क्रम में आरोपियों के चंगुल में फंसकर अंकित ने मोटी रकम निवेश कर दी। बड़ी रकम आते ही आरोपियों ने अंकित को टेलीग्राम आईडी पर ब्लॉक कर दिया। इसके बाद अपने मोबाइल नंबर भी बंद कर दिए।
ठगी का पता चलने पर पीड़ित ने मामले की सूचना पुलिस को दी। छानबीन के बाद उत्तर-पूर्वी जिला के साइबर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पीड़ित अंकित चौधरी परिवार के साथ न्यू उस्मानपुर इलाके में रहते हैं। वह एक नामी कंपनी में इंजीनियर हैं।
पीड़ित अंकित चौधरी ने बताया कि अक्तूबर में उनके पास टेलीग्राम एप से एक मैसेज आया था। उसमें निवेश करने पर अच्छा लाभ देने के लिए कहा गया था। पीड़ित इसके लिए तैयार हो गया। इसके बाद अंकित को एक आईडी से जोड़ दिया गया।
शुरुआत में उसने 10 हजार रुपये निवेश किए, इसके बदले उसे 15 हजार रुपये मिले। 15 निवेश करने पर उसे 20 मिले। ऐसे में अंकित आरोपियों के झांसे में आ गया। उसने धीरे-धीरे करीब 12 लाख रुपये निवेश कर दिए।
मोटी रकम लेने के बाद अंकित को ब्लॉक कर दिया गया। इसके बाद आरोपियों ने अपने मोबाइल भी बंद कर लिये। ठगी का एहसास होने पर पीड़ित ने मामले की सूचना पुलिस को दी।