Green Card for vehicles on Char Dham Yatra : चारधाम यात्रा (Char Dham Yatra) पर आने वाले तीर्थ यात्रियों (Pilgrims) के लिए महत्वपूर्ण सूचना।
उत्तराखंड सरकार (Uttrakhand Government) के आदेश के अनुसार, राजस्थान, MP, पंजाब, Delhi-NCT आदि राज्यों से चारधाम यात्रा पर टैक्सियों (Taxis) और कमर्शियल गाड़ियों (Commercial Vehicles) से जाने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए ग्रीन कार्ड (Green Card) बनाना जरूरी है।
इस बार चारधाम यात्रा (Char Dham Yatra) 10 मई से शुरू होनी है। अब महज एक महीने का समय बचा हुआ है। ऐसे में परिवहन विभाग (Trasport Department) ने तैयारियां तेज कर दी हैं। देहरादून RTO में ग्रीन कार्ड बनने शुरू हो गए हैं। इसके लिए Online आवेदन किया जा सकता है।
ग्रीन कार्ड बनाने के लिए गाड़ियों के साथ ही ड्राइवर (Driver) के सभी दस्तावेज वैद्य (Valid Documents) होने जरूरी हैं।
ARTO (प्रवर्तन) राजेंद्र विराटिया ने बताया कि Green Card बनाने के लिए गाड़ी का Registration Certificate, फिटनेस, प्रदूषण प्रमाण पत्र वैद्य होने के साथ ही टैक्स भी जमा होना चाहिए। इसके साथ ही ड्राइवर का लाइसेंस हिल इंडोर्स (Hill Indoors ) होना चाहिए, यानि ड्राइवर को पहाड़ी सड़कों पर वाहन चलाने का अनुभव होना चाहिए।
10 मई को खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट
बता दें कि चमोली जिले में स्थित बदरीनाथ धाम (Badrinath Dham) के कपाट खोलने की तारीख बसंत पंचंमी के दिन तय हुई थी। बदरीनाथ धाम के कपाट 12 मई को बह्ममुहूर्त पर खोले जाएंगे।
रुद्रप्रयाग (Rudraprayag ) जिले में स्थित केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) के कपाट खोलने की तारीख भी तय हो चुकी है।
केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) के कपाट 10 मई को सुबह 7 बजे खोले जाएंगे। पुलिस-प्रशासन की ओर से चारों धामों के कपाट खोलने की तैयारियों शुरू हो चुकीं हैं।